मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा प्रदर्शन पर मंत्रियों ने शिवराज सिंह को घेरा, कहा- मुंह में राम बगल में छूरी - शिवराज सिंह चौहान पहुंचे छिंदवाड़ा

जबलपुर के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे प्रदेश के मंत्रियों ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा, मंत्रियों ने कहा कि शिवराज बीजेपी में अलग-थलग पड़ गए हैं, इसलिए बेवजह प्रदर्शन कर रहे हैं.

MINISTER
मंत्री

By

Published : Feb 15, 2020, 2:24 PM IST

जबलपुर।छिंदवाड़ा के सौंसर में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति हटाए जाने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सौंसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तो जबलपुर में प्रदेश के मंत्रियों ने भी एक के बाद एक शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पलटवार किया.

मंत्रियों ने साधा शिवराज पर निशाना

शिवराज कर रहे बेवजह प्रदर्शनः पीसी शर्मा

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा हटाने के मामले में बीजेपी गलत आरोप लगा रही है. प्रदेश के अंदर जितनी भी प्रतिमाएं लगी हैं, वह कांग्रेस के जमाने की हैं, इसलिए शिवराज सिंह चौहान को इस विषय में बोलने का हक नहीं है.

अकेले पड़ गए शिवराजः प्रियव्रत सिंह

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह के लिए अब न तो दिल्ली में कोई जगह बची है और न ही प्रदेश में. इसलिए वह इस तरह के दौरे करके अपने आप को बहलाने का प्रयास कर रहे हैं. शिवराज अपनी ही पार्टी में अलग थलग पड़ गए हैं, इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल और पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब विपक्ष में रहकर उनका यही काम बचा है क्योंकि 15 साल तक प्रदेश के लिए उन्होंने कुछ किया तो नहीं है, हां अब जरूर इस तरह के काम करके लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details