मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, दो हजार यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य

वैसे तो रक्तदान शिविर का आयोजन प्रायः होता रहता है. वहीं अगर इसे लक्ष्य बनाकर आयोजित किया जाए तो उसकी महत्ता और बढ़ जाती है. एक ऐसे ही शिविर का आयोजन जबलपुर में बुधवार को किया गया. इसमें दो हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.

Jabalpur mega blood donation camp
जबलपुर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Sep 7, 2022, 9:05 PM IST

जबलपुरः रक्तदान महादान...इस उद्देश्य को लेकर संस्कारधानी जबलपुर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के जरिए जबलपुर में इस बार शिविर के माध्यम से दो हजार यूनिट रक्त जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. मानस भवन समेत शहर के 12 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे लोगः इसमें बड़ी तादाद में लोग ब्लड डोनेट करने आ रहे हैं. मानस भवन में आयोजित किए गए मुख्य कार्यक्रम में जबलपुर संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर, कलेक्टर इलैया राजा टी और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने भी लोगों से बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की. कलेक्टर ने स्वयं भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरणा दी. इसके पहले जबलपुर में 1 दिन में 540 यूनिट ब्लड इकट्ठा करने का रिकॉर्ड बना था. बुधवार को जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के जरिए आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में हजारों यूनिट ब्लड जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. मौजूद सभी अधिकारियों कहना था कि मुमकिन है कि यहां इकट्ठा किया गया रक्त आने वाले महीनों में कई लोगों की जिंदगी बचाने के लिए मददगार साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details