जबलपुर।खरगोन में हुई हिंसा के मामले में फर्जी ट्वीट कर दिग्विजय सिंह मुसीबत में पड़ गए हैं. हालांकि, कांग्रेस उनका बचाव कर रही है. प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर से कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा कि, कांग्रेस और उसके नेता कभी भी धार्मिक उन्माद नहीं फैलाते. कांग्रेस महात्मा गांधी के सिद्धांतों को मानने वाली पार्टी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता जानती है कि ध्रुवीकरण के लिए कौन धार्मिक उन्माद फैलाता है.
विश्वास सारंग को गंभीरता से नहीं लेता: तरुण भनोट ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, देश और प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को दबाने के लिए सत्ता प्रायोजित धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है. इधर, दिग्विजय सिंह के ट्वीटर एकाउंट सस्पेंड करने की मंत्री विश्वास सारंग की मांग पर तरुण भनोट ने कहा है कि वे बात-बात पर बयान देने वाले विश्वास सारंग को कभी गंभीरता से नहीं लेते और मीडिया को भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.