जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होनें बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी नोटों के दम पर वोट खरीदने का काम कर रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से जनता परेशान है, लेकिन अब बदलाव का वक्त ज्यादा दूर नहीं है. कमलनाथ ने कहा, उन्हें पूरे प्रदेश से खबरें आई कि कई सदस्यों को बीजेपी पैसों का ऑफर कर रही है और उनके पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बना रही थी. (Kamalnath in Jabalpur)
Kamalnath in Jabalpur: पूर्व मुख्मंत्री का बीजेपी पर निशाना, कहा- वोट खरीदने का काम कर रही भाजपा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलाथ जबलपुर (Kamalnath in Jabalpur) पहुंचे. कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा व कई सवाल किए.
कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर में नवनिर्वाचित महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर उनसे जब सवाल किया गया कि, शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के पार्षद शामिल नहीं हो रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि, उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि, अगर मैं आ रहा हूं तो बीजेपी के पार्षद शामिल नहीं हो रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि, बीजेपी की यही सोच है और इस सोच से अब जनता प्रभावित नहीं होने वाली है. कमलनाथ ने कहा कि, बीजेपी की यह केवल नाटक नौटंकी है, जो अब चलने वाली नहीं है.