जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक एक युवक को पीटते और घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. मारपीट करने वाले युवक स्थानीय दुकानदार बताए जा रहे हैं. मामला गढ़ा थाने के पास त्रिपुरी चौक का बताया जा रहा है. यहां शाम होते ही चाय नाश्ते की दुकानों पर भीड़ जमा हो जाती है. इसी दौरान एक युवक शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और शराब के साथ खाने पीने के लिए कुछ चीजों की मांग की. लेकिन उसके पास मात्र 10 रुपये ही थे और वह उतने पैसों में ही खाने की चीजें देने की जिद पर अड़ गया. दुकानदार ने उससे और पैसे देने के लिए कहा. जब युवक नहीं माना तो दुकानदारों ने उसे जमकर पीट दिया.
मुंह में कपड़ा ठूंसने की कोशिश: दुकानदार मारपीट तक ही सीमित नहीं रहे. बल्कि उसे सड़क पर घसीटते हुए एक जगह से दूसरी जगह ले जाने लगे. इस दौरान गर्दन पर चाकू रखकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसने की भी कोशिश की. मारपीट करने वाले युवकों का नाम काली कोरी, सुमित कोरी और अमित कोरी बताया जा रहा है. इन्हीं में से एक युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.