जबलपुर।मध्यप्रदेश में रुक रुककर हो रही बारिश ने बीमारियों को न्योता दे रखा है. बात जबलपुर जिले की करें तो यहां अब तक गर्मी और बारिश का कहर देखने को मिला है. जिसकी वजह से बीमारियां पैर पसार रही हैं. बारिश और गर्मी का मौसम डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लिए अनुकूल पाया गया है. यही वजह है कि जबलपुर जिले में पिछले एक माह में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों में भारी इजाफा देखने को मिला है. Dengue Malaria and Chikungunya Patients increased
अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा:जबलपुर के तमाम सरकारी अस्पताल डेंगू चिकनगुनिया मरीजों से भरे पड़े हैं. जो आंकड़े निकल कर सामने आए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं. क्योंकि डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया के जनवरी से लेकर जून महीने में जहां 66 केस सामने आए थे वहीं जुलाई से अब तक महज 1 महीने में ही 45 केस सामने आ चुके हैं. इसकी प्रमुख वजह रुक-रुक कर हो रही बारिश बताई जा रही है. बारिश से मच्छरों के लार्वा बढ़ते हैं जो डेंगू चिकनगुनिया फैलाने के लिए काफी होते हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और 21 स्वास्थ्य केंद्रों के आंकड़े बताते हैं कि डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं. इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.