जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र स्थित आज दोपहर एक निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिर गया। इस घटना में 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं महापौर जगत बहादुर अन्नू ने अस्पताल पहुंचकर दोनों घायल मजदूरों का हाल जाना और हर संभव मदद की बात कही.
Jabalpur News करोड़ों की लागत से बन रही नवनिर्मित स्कूल का गिरा छज्जा, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल - newly constructed schools collapsed in jabalpur
जबलपुर के घमापुर में आज एक निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से दो मजदूर घायल हो गए हैं. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर ने जांच की बात कही है. Jabalpur News, Jabalpur Two Labourers injured,Jabalpur Newly Constructed Schools Collapsed
घायल मजदूरों का हालत नाजुक-यह घटना जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र की है, जहां शासकीय स्कूल के लिए एक नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. भवन निर्माण में गुणवत्ता हीन सामग्री का इस्तेमाल करने की वजह से छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने की वजह से दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं. बता दें निर्माणाधीन स्कूल में मजदूर रहते भी हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
महापौर ने दिए जांच के आदेश- घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर जगत बहादुर अन्नू ने घटना की निंदा की. महापौर जगत ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इसके साथ ही भवन निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री की भी जांच की जाएगी. साथ ही महापौर ने घायलों को इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.( Jabalpur News, Jabalpur Two Labourers injured,Jabalpur Newly Constructed Schools Collapsed )