जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जबलपुर में मकर संक्रांति के दिन नर्मदा तटों पर लगने वाले मेलों पर रोक लगा दी है. संक्रांति पर यहां उमड़ने वाली भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है. साथ ही कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यहां पर हर साल हजारों लोग नदी में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. सदियों से सूर्य के उत्तरायण होने के पर्व मकर संक्रांति पर नर्मदा किनारे मेले लगते आये हैं.
MP Corona Update: ओंकारेश्वर में मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान प्रतिबंधित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
लापरवाही पड़ सकती है भारी
नए साल की शुरूआत के साथ ही जबलपुर में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. नर्मदा नदी के घाटों पर लगने वाले मकर संक्रांति के मेलों पर भारी संख्या में भीड़ जुटती है. संक्रमण न फेले और लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए एसडीएम दिव्या अवस्थी ने गोरखपुर अनुभाग के अंतर्गत नर्मदा नदी के सभी घाटों ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, खारीघाट, सिद्धघाट, उमाघाट, घुघराघाट, शंकरघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट एवं भेड़ाघाट को प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि आने वाले अन्य पर्वों के दौरान भी मेलों के आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं एसडीएम ने घाटों पर समूह में स्नान करने पर भी रोक लगा दी है.
जबलपुर में नर्मदा घाटों पर नहीं लगेंगे मेले ओंकारेश्वर में भी मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान प्रतिबंधित
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खंडवा जिला प्रशासन ने ओंकारेश्वर सहित आसपास के तीर्थ स्थलों पर मकर संक्रांति मेला, नर्मदा स्नान और ज्योतिर्लिंग मन्दिर में दर्शन एक दिन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. ओंकारेश्वर में मकर संक्रांति पर 14 से 15 जनवरी तक बाहरी श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे. संक्रांति पर यहां उमड़ने वाली भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं. हर साल मकर संक्रांति पर ओंकारेश्वर और मोरटक्का घाट पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालु नर्मदा स्नान के लिए पहुंचते हैं. भीड़ से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका से पुनासा एसडीएम और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट के सीईओ सीएस सोलंकी के प्रस्ताव पर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार शाम आदेश जारी किए हैं कि इस बार मकर संक्रांति मेला, नर्मदा स्नान और ज्योतिर्लिंग मन्दिर में दर्शन एक दिन के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
(Narmada Ghat fair banned on Makar Sankranti ) (Jabalpur Narmada Ghat fair banned)