जबलपुर ।जादू टोना के शक पर वृद्ध महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने कपिल यादव को गिरफ्तार (Jabalpur police accused arrested) कर लिया है. शुक्रवार के दिन खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग दंपती पर कपिल ने तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया था. युवक दंपती पर जादू-टोने का संदेह करता था. महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. पति गंभीर घायल है. जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. ( Jabalpur witchcraft murder)
ठेके पर लिया था खेत :खमरिया पुलिस के मुताबिक पिपरिया निवासी अनिल यादव के खेत को बेलखाड़ू कटंगी निवासी सौरभ पटेल ने ठेके पर लिया है. खेत में एक कमरे का मकान बना है. खेत की रखवाली के लिए उसने बरगी के झपनी सगड़ा निवासी छेदीलाल गौड़ को रखा था. छेदीलाल अपनी पत्नी रूक्मणी बाई के साथ खेत में ही रहकर रखवाली करता था.
पत्नी और बेटे की हत्या कर फरार, फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर दी सूचना
तलवार से किया वार : पुलिस ने बताया कि खेत में बने एक कमरे के मकान के बगल में ही पिपरिया निवासी कपिल यादव का खेत है. इस कारण वह वृद्ध दंपती को जानता था. शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के लगभग दंपती अनिल यादव वाले खेत में बने मकान में बैठा था. तभी कपिल यादव तलवार लेकर पहुंचा और दंपती पर वार कर दिया था. रूक्मणी बाई गौड़ के गर्दन व सिर में चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई. छेदीलाल गौड़ के कंधे और हाथ में चोट आई है. उसका मेडिकल कॉलेज (Jabalpur medical Collage) में इलाज किया जा रहा है.
जादू-टोना के शक में तलवार से वार बहन को प्रेमी संग देख भाई का हुआ टेम्पर हाई, चढ़ा दिया लोडिंग वाहन
जादू-टोने का संदेह: पिपरिया निवासी कपिल यादव पर हत्या के प्रयास व मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं. कपिल यादव शराब एवं गांजा पीने का आदी है, साथ ही मानसिक रूप से परेशान रहता था. वृद्ध दंपती पर जादू टोना की शंका करता था. उसे संदेह था कि वृद्ध दंपती के द्वारा जादू टोना किए जाने के कारण ही वह परेशान रहता है. आरोपी कपिल यादव के विरुद्ध थाना खमरिया में अवैध वसूली एवं मारपीट के चार अपराध पंजीबद्ध हैं. आरोपित की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार एवं घटना के वक्त पहने हुए कपड़ों के बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.(Jabalpur police)