जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) आवारा कुत्तों का अड्डा बन गया है. अब तो हालात ऐसे बन गए हैं कि यह कुत्ते मेडिकल कॉलेज के वार्ड में पहुंचकर मरीजों को घायल कर रहे हैं. शुक्रवार रात को एक बार फिर कुत्ते द्वारा हमला करने की घटना घटी. वार्ड में भर्ती मरीज को आवारा कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि सिक्योरिटी गार्ड के होते हुए भी कुत्ते अस्पताल के अंदर कैसे जा रहे हैं. इन कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
सोते समय मरीज पर डॉग ने किया अटैक:इंसानों के वफादार कहलाने वाले कुत्तों ने अब भेड़ियों का रूप इख्तियार कर लिया है. कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में. जानकारी के मुताबिक, नयागांव एमपीईबी कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय युवक प्रियंक 8 दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. इलाज के लिए परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 14 में भर्ती करवाया. शुक्रवार की रात जब वह अपने पलंग पर सो रहा था तभी अचानक ही आवारा डॉग वार्ड के भीतर घुस आया और उस पर हमला कर उसका हाथ चबा लिया.