जबलपुर। पाटन थानान्तर्गत बलात्कार पीड़िता के साथ आरोपी द्वारा पुनः गैंग रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी द्वारा घटना का वीडियो बनाकर केस वापस लेने का युवती पर दबाव बनाया जा रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है.
Jabalpur Crime News: रेप पीड़िता के साथ आरोपियों ने किया पुनः गैंगरेप, वीडियो बनाकर केस वापस लेने का बना रहे दबाव - victim pressurizing withdraw case
जबलपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने रेप पीड़िता के साथ पुन: गैंगरेप कर वीडियो बनाकर युवती को केस वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है.
जबलपुर में रेप पीड़िता के साथ गैंगरेप
गैंगरेप कर बनाया वीडियो: पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने बताया कि, 'विवेक पटेल नामक युवक को साल 2020 में नाबालिक के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. युवक की लगभग एक साल बाद साल 2021 में जमानत हुई थी. पीड़िता की वर्तमान में आयु 19 साल है, उसके रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एक माह पूर्व आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ चाकू के नोंक पर बलात्कार किया था. इस दौरान उसके दोस्त रामू ने घटना का वीडियो बनाया था'.