जबलपुर। पूरी दुनिया में मंदी है और कारोबार सिमट रहे हैं निवेशक पैसा लगाने से बच रहे हैं. लेकिन जबलपुर में महिला कारोबारियों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है, जिसमें भारत सहित कई देशों की महिला कारोबारी जबलपुर पहुंची हैं. कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के उर्जा मंत्री ने प्रियप्रत सिंह ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर महिलाएं छोटे-छोटे कारोबार कर रही हैं यदि इन्हें किसी बड़े प्लेटफार्म से जोड़ दिया जाए तो इस मंदी से लड़ा जा सकता है.
प्रियप्रत सिंह ने कहा कि महिलाओं को एक ही जगह से कारोबार करने के लिए ऑफिस स्पेस मुहैया करवाने का वादा प्रदेश सरकार ने किया है. कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उनके विभाग के अंतर्गत आजीविका मिशन के तहत कई स्व सहायता समूह काम करते हैं और यदि देश विदेश की महिला कारोबारी इनके साथ कोई कारोबार शुरू करना चाहे तो दोनों की मदद हो सकेगी.