जबलपुर। शहर के डुमना पार्क में टाइगर सफारी बनाने का प्रस्ताव है. बीते दिनों राज्य सरकार ने इसका डीपीआर भी तैयार करवाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया था. जहां अधिकारियों ने भी टाइगर सफारी बनाए जाने के लिए स्वीकृती जताई. इस मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.
डुमना पार्क में बनाई जा रही टाइगर सफारी, समाजिका संस्थाओं ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका - जबलपुर न्यूज
जबलपुर के डुमना पार्क में टाइगर सफारी बनाए जाने की योजना पर काम चल रहा है, लेकिन शहर की कुछ सामाजिक संस्थाओं ने इस योजना का विरोध किया है. उनका कहना है कि, डुमना पार्क के पास एयरपोर्ट है. इसलिए टाइगर सफारी यहां नहीं बनाया जाना चाहिए.
दरअसल, जिस जमीन पर टाइगर सफारी बनना है, वह जमीन नगर निगम के पास है और यदि यहां टाइगर सफारी बनानी है, तो इससे पहले जमीन को वन विभाग के नाम ट्रांसफर करना होगा. इसके पहले कि यहां टाइगर सफारी बनाई जाए, जबलपुर की कुछ सामाजिक संस्थाएं और कुछ आम नागरिक इसके विरोध में हाई कोर्ट पहुंच गए. इन लोगों का तर्क है कि, यदि डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी बनाई जाती है, टाइगर को खाने के लिए मांस दिया जाएगा. उसकी वजह से आसमान में चील कौवे भी उड़ेंगे और सफारी के ठीक बाजू में एयरपोर्ट है. जिससे आम लोगों को खतरा होगा.
सामाजिक संस्थाओं का कहना है कि, आसमान में उड़ते पक्षी हवाई जहाजों के लिए खतरा होते हैं, इसलिए एयरपोर्ट से लगी हुई जमीन पर यह सफारी नहीं बनाई जानी चाहिए, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, यह एयरपोर्ट जाने वाली सड़क बहुत महत्वपूर्ण सड़क है और उसके पास में टाइगर सफारी बनाना खतरे से खाली नहीं है, इन लोगों का कहना है कि टाइगर सफारी संग्राम सागर तालाब के पास बनाई जानी चाहिए. फिलहाल इस मुद्दे पर हाई कोर्ट में बहस हुई और वन विभाग से जवाब मांगा गया है इस मामले की अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी.