जबलपुर।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से सर्किट हाउस में मुलाकात कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में चंबल में बीजेपी ने सदस्यता अभियान नहीं मिस्डकॉल अभियान चलाया था. कोई भी मिस्डकॉल करो और सदस्य बनो.
दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस तरह से एक चुनी हुई सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाना देश के लिए ठीक नहीं है. आखिर कब तक लोकतंत्र खतरे में रहेगा. कब तक देश की जनता अस्थिरता के माहौल में झूलती रहेगी. कब तक विधायको की खरीद फरोख्त चलती रहेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी जनमत को समाप्त करना चाह रही है आज के माहौल में कब किस विधायक को खरीद ले कब सरकार गिरा दी जाए कुछ पता ही नहीं चल रहा.
उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जीत
जनमत से जो सरकार बनती है उस सरकार को अस्थिर किया गया है. इसलिए आगामी समय मे होने वाले उपचुनाव पर कांग्रेस ने जनता के सामने मुद्दा रखा है कि गद्दारों को भगाओ और लोकतंत्र बचाओ. इसलिए उपचुनाव में जनता कांग्रेस का साथ देगी और हम चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी छह माह में कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला हो जाएगा. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सिर्फ नाम पर अंतिम मुहर लगना बाकी है.
अपने ससुराल वालों को नौकरी देने के लिए नियम मिटाया
वहीं सिर्फ प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी रोजगार देने वाले सीएम शिवराज सिंह के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में युवाओं को रोजगार देने की हमेशा से प्राथमिकता रही है. जब बीजेपी की मध्य प्रदेश में सरकार आई तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रथा को बंद कर दिया. वजह यह थी कि वह अपने परिवार वालों और ससुराल वालों को प्राथमिकता देते हुए उनकी नियुक्ति करवाई थीं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब तक गजट नोटिफिकेशन नहीं हो जाता तब तक उनके इस बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.