जबलपुर। बैंकों से लोन लेकर खेती किसानी करने वाले किसानों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कृषि लोन को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने बड़ा कदम उठाया गया है. कृषि लोन को नहीं चुकाने वाले 17 हजार से ज्यादा किसानों को वसूली का नोटिस भेजा गया है. नोटिस में उन किसानों के खिलाफ कुर्की की चेतावनी दी गई है, जिन्होंने अभी तक लोन की एक भी किस्त नहीं चुकाई है. वहीं नोटिस मिलने के बाद किसानों में हड़कंप है.
140 करोड़ रुपए की होगी वसूली
यह पहला मौका है जब बकाया वसूली के लिए बैंक ने इस तरह का कदम उठाया है. इन किसानों पर करीब 140 करोड़ रुपए से ज्यादा की उधार राशि बकाया है. बैंक ने 57 समितियों को भी डिफाल्टर घोषित कर दिया है. वहीं राज्य सरकार की ऋण माफी योजना के भरोसे बैठे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला सहकारी बैंक की वसूली नोटिस के बाद किसान लगातार बैंक के चक्कर काट रहे हैं.
ब्याज मुक्त ऋण देता है सहकारी केंद्रीय बैंक
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कृषि संबंधी कार्यों के लिए किसानों को निश्चित अवधि का ब्याज मुक्त ऋण देता है (Jabalpur district co operative central bank farmer loan). यह काम वह सहकारी समितियों के जरिए होता है. खेती के लिए किसानों द्वारा लिए गए लोन को चुकाने की अधिकतम समय सीमा 1 साल की होती है. वहीं एक साल खत्म होते ही किसानों द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज लगना शुरू हो जाता है. वैसे तो फसल को बेचने के बाद किसान लोन को चुका देते हैं. लेकिन अभी तक जिले में ऐसे 17 हजार किसान सामने आए हैं, जिन्होंने समय पर लोन का पैसा जमा नहीं किया है. बैंक अब इन्हें डिफाल्टर घोषित कर उनसे बकाया राशि की वसूली करने में जुट गया है. (bank serves notice to Jabalpur farmers)