मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर: जनपद अध्यक्ष अर्चना महोबिया ने थामा कांग्रेस का हाथ, कहा- उनके अधिकारों का हो रहा था हनन

लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का एक पार्टी से अन्य पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी, बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता और कुंडम जनपद अध्यक्ष अर्चना महोबिया कांग्रेस की सदस्यता ली.

कांग्रेस की सदस्यता लेती अर्चना महोबिया

By

Published : Apr 6, 2019, 11:03 PM IST

जबलपुर। लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का एक पार्टी से अन्य पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता और कुंडम जनपद अध्यक्ष अर्चना महोबिया ने पार्टी से प्रताड़ित होकर शनिवार को बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. वहीं जबलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए अर्चना महोबिया ने कहा कि जिस पार्टी के लिए वे दिन-रात मेहनत की, उसी पार्टी के शासन में उन्हें परेशान किया गया. उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर वे कांग्रेस में शामिल हो गई है. बता दें कि जनपद अध्यक्ष अर्चना महोबिया का प्रशासनिक तंत्र से लगातार विवाद चल रहा था जिसके चलते वे कई बार अपनी कुर्सी बचाने के लिए हाईकोर्ट भी जा चुकी हैं.

कांग्रेस की सदस्यता लेती अर्चना महोबिया

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि अपनी ही पार्टी के द्वारा अर्चना को 5 साल से प्रताड़ित किया जा रहा था. और दुख उस सीमा तक पहुंच गया था कि उनके लिए वह असहनीय हो गया था. पर अब ये कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी इन की हर बात भी सुनेगी और इनको संरक्षण भी देगी. साथ ही पार्टी उनके अच्छे भविष्य की कामना भी करेती है. जनपद अध्यक्ष अर्चना महोबिया सहित चार जनपद सदस्य हीरा भवेजी, किशोरी सिंह, मदन सिंह, कृष्णा मार्को सहित 20 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता आज कांग्रेस में शामिल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details