जबलपुर।पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 लाख 76 हजार रुपए नकद भी बरामद किए हैं. पूछताछ में मुख्य आरोपी जितेंद्र ने बताया, कि उसका रिश्तेदार पुणे में रहता है, और उसके घर से ये पैसे चोरी कर लाया है.
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अधारताल थाना पुलिस रिछाई मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल में 3 लोग सवार होकर वहां से निकले, पुलिस को तीनों ही व्यक्ति संदिग्ध लगे. युवकों के पास रखे बैग को जब पुलिस ने खोला, तो देखा उसमें कैश था, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कैश जब्त कर लिया,