मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा 'जननी सुरक्षा योजना' का लाभ

महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. 5 हजार महिलाएं हकदार होने के बावजूद योजना से वंचित हैं.

5000 महिलाओं को नहीं मिल रहा जननी सुरक्षा योजना का लाभ

By

Published : Sep 10, 2019, 11:53 PM IST

इंदौर। महाराजा यशवंतराव अस्पताल में महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अब तक अस्पताल में इस योजना से वंचित महिलाओं की संख्या करीब 5 हजार बताई जा रही है. अधिकारियों का कहना है, की सभी महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही सफल होंगे.

5000 महिलाओं को नहीं मिल रहा जननी सुरक्षा योजना का लाभ

दरअसल हाल ही में खबर आई थी कि प्रदेश के जिलों की जो महिलाएं प्रसूति के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती हो रही हैं, उन्हें जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. लेकिन कुछ महीने पहले यह संख्या करीब 12 हजार बताई गई थी. हालिया जानकारी के मुताबिक अधिकांश महिलाएं वे हैं जिनकी डिलीवरी एमवाय अस्पताल में हुई, लेकिन उन्होंने संबंधित योजना का लाभ अपने अपने गृह जिले में लिया था.

लिहाजा अब योजना के लाभ से वंचित महिलाओं की संख्या करीब पांच हजार है, अब जबकि यह मामला उजागर हो रहा है, तो एमवाय अस्पताल प्रशासन जल्द ही इन्हें योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन देता नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details