मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

तीन तलाक बिल राज्यसभा में हुआ पास, तलाकशुदा महिलाओं ने मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद से ही तलाकशुदा महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं है. बीते दिन इंदौर के बीजेपी कार्यालय पहुंची महिलाओं ने मिठाइयां बांटी और पीएम मोदी का आभार जताया.

women distributed sweets after triple talaq bill passed in indore

By

Published : Aug 1, 2019, 6:07 AM IST

इंदौर। बुधवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया है. बिल के पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं में खुशी का माहौल है. बीते दिन कई तलाकशुदा महिलाओं ने शहर स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचकर मिठाई बांटी और खुशी का इजहार करते हुए पीएम मोदी को आभार भी जताया है.

तलाकशुदा महिलाओं ने मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार

शहर की वे महिलाएं ज्यादा खुश दिख रही हैं, जिन्हें तीन तलाक दे दिया गया था और वे अकेले अपने बच्चों के साथ जैसे-तैसे जिंदगी गुजार रही थीं. राज्यसभा में बिल पास होने के बाद उनका दुख खुशियों में बदल गया.

इससे पहले तीन तलाक बिल को लेकर लेकर महिलाओं के बीच उत्सुकता देखी जा रही थी. बुधवार शाम जैसे ही राज्यसभा में बिल पास हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मुस्लिम महिलाओं को उनकी जिंदगी से जुड़े उस फैसले का इंतजार था, जिसके चलते इनकी जिंदगी में एक बार फिर खुशियां लौट सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details