इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर में लव ट्रांयगल के चलते हंसता खेलता परिवार उजड़ गया. यहां अपने पति की बेवफाई से नाराज होकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला की 2 साल पहले शादी हुई थी. बीते 15 दिनों पहले महिला का पति अपनी प्रेमिका को घर ले आया और साथ रखने लगा. महिला के पति पत्नी से कहता था कि वो अपनी लिव-इन पार्टनर को पत्नी मानता है और वहीं अब उसकी पत्नी है. इस बात से खफा होकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी.
आर्मी अफसर के यहां काम करता था पति: मामला सिमरोल थाना क्षेत्र के दलौदा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दलौदा में रहने वाली सविता (19) चौहान का विवाह 2 साल पहले चीमा चौहान से हुई थी. शादी के बाद सब ठीक चल रहा था. सविता खंडवा रोड स्थित सुखदीप कॉलेज से नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा थी. पति चीमा महू में आर्मी अफसर के यहां काम करता था. बीते 15 दिनों पहले चीमा अपनी गर्लफ्रेंड साइना को लेकर घर आ गया. इस बात को लेकर चीमा और सविता का आपस में विवाद होने लगा.