मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Woman Commits Suicide: पति की बेवफाई से बिलख रही थी पत्नी, पति रोज गर्लफ्रेंड के साथ सामने गुलछर्रे उडाता था, तंग आकर पत्नी ने जान दे दी! - इंदौर प्रेम विवाह और आत्महत्या

इंदौर के सिमरोल में एक महिला ने खुदखुशी कर ली थी. (Indore wife committed suicide) खुलासा हुआ है कि महिला का पति अपनी प्रेमिका को घर लेकर आया. इसके बाद से लगातार पत्नी दुखी थी. मृतक महिला ने इस बात की जानकारी 2 दिन पहले अपनी चचेरी बहन को दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Woman Commits Suicide
इंदौर महिला ने की खुदखुशी

By

Published : Jun 9, 2022, 11:35 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर में लव ट्रांयगल के चलते हंसता खेलता परिवार उजड़ गया. यहां अपने पति की बेवफाई से नाराज होकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला की 2 साल पहले शादी हुई थी. बीते 15 दिनों पहले महिला का पति अपनी प्रेमिका को घर ले आया और साथ रखने लगा. महिला के पति पत्नी से कहता था कि वो अपनी लिव-इन पार्टनर को पत्नी मानता है और वहीं अब उसकी पत्नी है. इस बात से खफा होकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी.

आर्मी अफसर के यहां काम करता था पति: मामला सिमरोल थाना क्षेत्र के दलौदा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दलौदा में रहने वाली सविता (19) चौहान का विवाह 2 साल पहले चीमा चौहान से हुई थी. शादी के बाद सब ठीक चल रहा था. सविता खंडवा रोड स्थित सुखदीप कॉलेज से नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा थी. पति चीमा महू में आर्मी अफसर के यहां काम करता था. बीते 15 दिनों पहले चीमा अपनी गर्लफ्रेंड साइना को लेकर घर आ गया. इस बात को लेकर चीमा और सविता का आपस में विवाद होने लगा.

लव मैरिज के बाद बीवी की जुदाई सहन नहीं कर सका युवक, ससुर मांग रहा था 50 हजार, पढ़ें .. क्या है मामला

चचेरी बहन के बयान पर जांच जारी: चीमा ने अपनी पत्नी सविता पर दबाव बनाया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड साइना के साथ शादी करना चाहता है और अब से वह इसी घर में रहेगी. इस बात की जानकारी सविता ने अपनी चचेरी बहन को दी. साथ ही अपने परिजनों से मायके ले जाने के लिए कहा. दो दिन पहले हुई बात के बाद सविता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की चचेरी बहन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने चीमा को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मृतक महिला का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. चचेरी बहन के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details