इंदौर। गांधी नगर थाने में पुलिस कस्टडी में हुई युवक संजय की मौत के बाद केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्रियों के बैठने का दौर जारी है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ युवक के परिजनों से मुलाकात करने उसके घर पहुची.
पुलिस कस्टडी में हुई संजय की मौत के बाद परिजनों से मिलीं विजय लक्ष्मी साधौ
इंदौर के गांधी नगर थाना में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के बाद मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ उसके परिजनों से मिलने मृतक के घर पहुंची, उन्होंने परिजनों से दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.
कैबिनेट मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ मृतक के घर तकरीबन एक घंटे तक बैठी और मृतक के परिजनों को सांत्वाना दिया. वहीं सरकारी मदद की भी बात कही. उन्होंने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत द्वारा एक करोड़ रुपये की मदद को लेकर कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होना चाहिए.
मंत्री साधौ ने परिवार को भरोसा दिया है कि उनके परिवार को पूरी हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने मृतक के परिजनों से चुनाव के बाद गुनहगारों पर कार्रवाई कराने की भी बात कही. जब उनसे लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था ऐसी जगह पर राजनीति की बातें नहीं कर सकते है.