मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दो मुंह और तीन हाथ के बच्चे ने लिया जन्म, सोनोग्राफी में दिखे थे जुड़वा बच्चे, आप भी रह जाएंगे हैरान - रतलाम दो मुंह और तीन हाथ वाला बच्चा

रतलाम जिला अस्पताल में एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ, जहां बच्चे के दो मुंह और तीन हाथ हैं. बच्चे को इलाज के लिए फिलहाल इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रेफर किया गया है, जहां आईसीयू में उसका इलाज जारी है. (unique child in ratlam)

unique child born in ratlam
दो मुंह और तीन हाथ के बच्चे ने लिया जन्म

By

Published : Mar 29, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 7:07 PM IST

इंदौर/रतलाम।रतलाम जिला अस्पताल में एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ, जहां बच्चे के दो मुंह और तीन हाथ हैं. बच्चे को इलाज के लिए फिलहाल इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रेफर किया गया है, जहां आईसीयू में उसका इलाज जारी है. (unique child in ratlam)

दो मुंह और तीन हाथ के बच्चे ने लिया जन्म

आश्चर्य में पड़े लोग:जावरा में रहने वाले सोहेल खान की पत्नी को डिलीवरी हुई, जब रतलाम जिला हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद बच्चे का जन्म हुआ तो बच्चे को देखकर माता-पिता के साथ ही डॉक्टर भी हैरान रह गए. दरअसल, बच्चे के दो सिर और तीन हाथ थे, इसके बाद बच्चे को आनन-फानन में इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां आईसीयू में बच्चे का इलाज जारी है.

सोनोग्राफी में आई थी जुड़वा बच्चों की जानकारी:इसे मेडिकल साइंस में पोलिसेफली कंडीशन कहा जाता है और यह समस्या कुछ ही बच्चों में आती है. वहीं, डिलीवरी के दौरान जब महिला की सोनोग्राफी करवाई गई थी तो उसमें जुड़वा बच्चों की जानकारी आई थी, लेकिन जब बच्चे का जन्म हुआ तो माता-पिता के साथ ही डॉक्टर भी चौंक गए हैं. बच्चे के दो सिर हैं जो एक ही धड़ से जुड़े हुए हैं साथ ही तीन हाथ हैं जिसमें से दो हाथ तो सामान्य स्थान पर हैं, लेकिन एक हाथ सिर के पास से निकल रहा है. फिलहाल, इंदौर एमवाय हॉस्पिटल के डॉक्टर बच्चे को विशेष निगरानी में लिए हुए हैं और उसको ट्रीटमेंट दे रहे हैं.

Last Updated : Mar 29, 2022, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details