मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में रहस्यमयी बुखार से 2 बच्चों की मौत, अन्य की हालत नाजुक, झोलाछाप डॉक्टर ने किया था इलाज

इंदौर में रहस्यमयी बुखार से 2 बच्चों की मौत हो गई, वहीं अन्य बच्चों की हालत नाजुक है. बता दें कि बच्चों को बुखार आया था, जिसके बाद एक झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चों का इलाज किया था. फिलहाल झोलाछाप डॉक्टर फरार है, जिसका क्लीनिक सील कर मामले की जांच की जा रही है. mysterious fever in indore

mysterious fever in indore
इंदौर में रहस्यमयी बुखार से 2 बच्चों की मौत

By

Published : Aug 26, 2022, 8:55 AM IST

इंदौर।शहर में रहस्यमयी बुखार अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते यहां दो भाइयों की मौत हो गई. मृतकों में 5 साल का मासूम और उसका 2 साल का छोटा भाई शामिल हैं, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के अन्य भाई-बहन बीमार भी हैं और जिनकी हालत नाजुक है. mysterious fever in indore

मामला: एक झोलाछाप डॉक्टर ने बीमार बच्चों का इलाज किया था, हालांकि अधिकारियों ने झोलाछाप डॉक्टर द्वारा चलाए जा रहे अवैध क्लिनिक को सील कर दिया है. फिलहाल दोनों बच्चों की मौत के बाद से झोलाझाप चिकित्सक फरार है. 5 साल का शिवांश और 2 साल का युवराज इंदौर से करीब 50 किलोमटीर दूर बैगराम गांव में रहते थे, ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉक्टर फैजल अली ने कहा कि, "दोनों की बुधवार को मौत हो गई थी, दोनों को ही बुखार था. लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि दोनों को कोई वायरल इन्फेक्शन था या फिर कुछ और. अब विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं."

डायरिया का डंक, दूषित पानी पीने से 1 बच्ची की मौत 4 की तबियत बिगड़ी, जिला अस्पताल भर्ती

हैजा की आशंका, पानी की होगा जांच:मेडिकल अफसर ने बताया कि "फिलहाल मृतक युवराज के भाई-बहनों का इलाज चाचा नेहरू सरकारी अस्पताल में चल रहा है, चिकित्सकों को संदेह है कि दोनों को हैजा है. अब यहां स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन से संपर्क किया है." इसके साथ ही विभाग ने प्रशासन से कहा है कि, "अगर संभव हो तो दोनों मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जाए." वहीं आधिकारियों ने बैगराम गांव से पानी के नमूने भी लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details