इंदौर। दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर कमलनाथ सरकार भी प्रदेश में मुख्यमंत्री सुषेण संजीवनी योजना लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत भोपाल, इंदौर ग्वालियर और जबलपुर में संजीवनी क्लीनिक खोले जाएंगे. इंदौर शहर में सबसे पहले 29 संजीवनी केंद्र खोलने की स्वीकृति दे दी गई है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर प्रदेश में खुलेंगे संजीवनी क्लीनिक दरअसल हाल ही में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने संजीवनी क्लीनिक खोलने का मसौदा तैयार किया था. जिसके तहत सघन आबादी वाले शहरों में संजीवनी केंद्र खोले जाएंगे. इन केंद्रों में जीवन उपयोगी दवाओं के अलावा सामान्य बीमारियों का भी इलाज होगा.
पहले चरण में शहर में 29 संजीवनी क्लीनिक खोलने की तैयारी है, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद अब इंदौर नगर निगम को स्थान का चयन करके स्वास्थ्य विभाग को जगह मुहैया करानी होगी. संजीवनी क्लीनिक खोलने के लिए किराए पर ली गए जगह के रेंट का भुगतान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किया जाएगा.
बता दें कि शहर में अभी 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 11 सिविल डिस्पेंसरी हैं. हालांकि 27 लाख जनसंख्या के चलते 54 स्वास्थ्य संस्थाएं होनी चाहिए. यही वजह है कि यहां 29 संजीवनी केंद्र घनी आबादी वाले क्षेत्रों में खोलने की तैयारी हो गई है.