इंदौर। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत अलग सेंसर बोर्ड बनाने की मांग की हैं. शुक्रवार को इंदौर पहुंची कन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने कहा कि वेब सीरीज में यूट्यूब से भी ज्यादा अश्लीलता फैल चुकी है, जिसे रोकने के लिए अलग से सेंसर बोर्ड गठित किया जाना चाहिए और उस सेंसर बोर्ड में प्रधानमंत्री को मुझे शामिल करना चाहिए.
'कंट्रोवर्सी क्वीन' की अश्लीलता पर रोक लगाने की PM से अपील, अलग सेंसर बोर्ड बनाने की मांग
कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अलग सेंसर बोर्ड बनाने की मांग की है. शुक्रवार को इंदौर पहुंची राखी सावंत ने कहा कि वेब सीरीज के लिये भी सेंसर बोर्ड गठित किया जाना चाहिये और उसमें उन्हें भी शामिल किया जाना चाहिये.
राखी ने कहा कि आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से अनुरोध किया है कि सेंसर बोर्ड में अब मुझे भी शामिल किया जाना चाहिए, जिससे की अश्लीलता पर नियंत्रण किया जा सके.
राखी ने बताया कि उनकी एक फिल्म की शूटिंग चल रही है जो कि कश्मीर में धारा 370 पर आधारित है. इस मसले पर उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 के चलते लोग दशकों से परेशान हैं, वहां के लोग अपना घर बार और अधिकार छोड़कर निर्वासित हो चुके हैं, इसलिए देश भर में अब धारा 370 हटाए जाने का इंतजार किया जा रहा है उन्होंने विकास को लेकर प्रधानमंत्री की भी तारीफ की.