शहडोल :ज्योतिष में किसी भी राशि की बात करें ग्रहों की दशा और दिशा ज्योतिष बदलती ही रहती है. राहु 12 राशियों का 18 वर्ष में पूर्ण भ्रमण करता है. एक राशि में लगभग डेढ़ वर्ष तक विद्यमान रहता है. 18 वर्षों के बाद अप्रैल 2022 में राहु का आगमन मेष राशि में हो चुका है. राहु (Remedies for Rahu dosha) इन दिनों 6 राशियों की किस्मत बदल रहा है आखिर वह कौन सी 6 राशियां हैं और किस तरह से उनकी किस्मत बदलने वाला है, आइये जानते हैं राहु का राशियों पर असर, ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
इन राशियों की बदल रही है किस्मत :ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक वर्तमान में राहु 6 राशियों को (Rahu Ketu Transit 2022) दृष्टिगोचर से देख रहा है मेष राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि, मकर राशि और मीन राशि इन राशियों में इन दिनों राहु राजा बन कर आया हुआ है. ज्योतिष के मुताबिक इन 6 राशियों के जो जातक हैं अगर राजनीति में अपना भाग्य आजमाना चाहे तो विजय श्री मिलेगी, जो व्यक्ति दुकान, मकान या जमीन-जायदाद खरीदते हैं उनके लिए राहु कम से कम 50 गुना अधिक लाभ देगा घर में शांति बनेगी बरकत होगी, उनके ऊपर किसी भी बुरे ग्रह शनि, केतु या अन्य बुरे ग्रहों की दृष्टि नहीं पड़ेगी क्योंकि राहु (rahu dosha remedies) इनका रक्षक है. राहु से इन 6 राशि वालों को घर में शांति मिलेगी और समय उत्तम रहेगा.