इंदौर।लॉकडाउन के चलते प्रकृति ने राहत की सांस ली है. यही वजह है कि औद्योगिक गतिविधियां थमने से न केवल पर्यावरण शुद्ध हुआ है, बल्कि जल स्त्रोतों को भी आमजन द्वारा की जाने वाली गंदगी और प्रदूषण से राहत मिली है. इन हालातों में मध्य प्रदेश की जीवनदायी नर्मदा नदी का पानी भी प्रदूषण मुक्त हो चुका है. जिसकी जानकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी दी है.
ये भी पढ़ेः लॉकडाउन का असर : नर्मदा का दिखा अलग रंग, 75 फीसद हुई स्वच्छ
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लॉकडाउन के दौरान नर्मदा जल की स्वच्छता को मांपने के लिए खंडवा जिले के पुनासा से लेकर बड़वानी के ककराना गांव 17 बिंदुओं पर नर्मदा जल की स्वच्छता का परीक्षण किया. जिसके तहत विभिन्न स्वच्छता के पैमानों पर नर्मदा जल ज्यादा स्वच्छ और साफ हुआ है. प्रदूषण नियंत्रम बोर्ड के अधिकारी दिलीप बागेला के अनुसार नर्मदा के जल में गुलिता ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ गई है. जबकि बीओडी अर्थात पानी में मौजूद बैक्टीरिया में कमी आई. इसके अलावा पानी में लगातार प्रदूषण के कारण पॉलीफार्म बैक्टीरिया कि जो मात्रा बढ़ती है, वह भी कम हो गई.