इंदौर।ओलम्पिक वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुदर्शन तिवारी अब मुफ्त में भविष्य के वेटलिफ्टर तैयार कर रहे हैं. साथ ही ऐसे खिलाड़ियों को प्रेरित भी कर रहे हैं और वेटलिफ्टिंग के लिए बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं. सुदर्शन तिवारी ओलम्पिक के अलावा भी कई बार देश के लिए मेडल जीत चुके हैं. वे खुद भी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. साथ ही नए खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं. इतना ही नहीं, वेटलिफ्टिंग से दूर हो रहे खिलाड़ियों की समस्या को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एसोसिएशन और आम लोगों तक पहुंचाने की मुहिम चला रहे हैं.
खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रही सुविधा
सुदर्शन तिवारी का कहना है कि वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों को जैसी सुविधा मिलनी चाहिए, वैसी नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते खिलाड़ी धीरे-धीरे वेटलिफ्टिंग से दूर होते जा रहे हैं. साथ ही करियर चौपट होने के चलते नशे के आदी होते जा रहे हैं. सुदर्शन ऐसे खिलाड़ियों को तलाश कर उनकी समस्या अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अन्य लोगों और एसोसिएशन तक पहुंचा रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ियों की मदद के लिए कई लोग सामने आए और उनको फायदा भी मिला. जिससे आज कई खिलाड़ी वेटलिफ्टिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.