मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय महिला आयोग ने की दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग - राष्ट्रीय महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोपियों को सिवाय फांसी के और कोई दूसरी सजा नहीं मिलनी चाहिए.

महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा

By

Published : Jun 10, 2019, 5:27 PM IST

इंदौर।देशभर में मासूम बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से नाराज राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग दोहराई है. इंदौर में महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा मासूम बच्चियों के साथ इस तरह के मामलों में आरोपियों के केवल एक सजा दी जानी चाहिए वो फांसी.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने की दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग

महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कठुआ कांड पर छह आरोपियों को भी फांसी की सजा देने की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए मोबाइल में मिल रही फ्री इंटरनेट सेवा भी जिम्मेदार है. रेखा शर्मा ने कहा कि माइनर अपने परिवार में ही गलत हरकतें देखकर ही दुष्कर्म जैसे अपराध सीख रहे हैं.

प्रदेश में बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं के मामले में उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकांश मामलों में केस का दारोमदार पुलिस की जांच पर खड़ा होता है. इसलिए पुलिस को महिला से जुड़े मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. महिलाओं के मामले में आई शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने बताया मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने का प्रस्ताव भेजा गया था. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देकर जल्द से जल्द बच्चों का दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा देने की व्यवस्था स्थापित होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details