इंदौर।देश में चौथी बार स्वच्छता का खिताब जीतने के बावजूद इंदौर में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, ड्रेनेज साफ नहीं होने की हकीकत बता रही हैं. देश के सबसे साफ शहर के जिंसी इलाके से नगर निगम की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां कई बार शिकायत के बाद भी निगमकर्मी ड्रेनेज साफ करने नहीं पहुंचे तो बुजुर्गों ने खुद ही नाली साफ करना ठीक समझा और अपने घर के सामने बनी नाली की सफाई कर ली.
सफाई करने वाले बुजुर्ग रामबाबू कसेरा का कहना है कि नगर निगम को कई बार शिकायत करने के बावजूद ड्रेनेज लाइन साफ नहीं की गई, जिस कारण यहां के रहवासी परेशान हैं और ड्रेनेज लाइन के कारण बीमारियों को भी मोहल्ले में बढ़ावा मिल रहा है. इसलिए उन्होंने खुद ही सफाई करना शुरू कर दिया और यह देखकर उनके पड़ोस में रहने वाले घनश्याम विजयवर्गीय भी उनके इस काम में मदद करने में जुट गए.