इंदौर।इंदौर नगर निगम (आईएमसी) चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) द्वारा मैदान में उतारे गए सभी चार उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है, रविवार को घोषित आईएमसी चुनाव के नतीजे के मुताबिक वार्ड 2 और वार्ड 53 के AIMIM उम्मीदवारों को क्रमश: 186 और 556 वोट मिले थे, और वार्ड 60 और वार्ड 68 के दो अन्य पार्षद पद के उम्मीदवारों को क्रमश: 184 और 771 वोट वोट मिले थे, जिसके बाद AIMIM के चारों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. (MP Urban Body Election 2022) (Indore civic polls)
क्या होती है जमानत जब्त: अधिकारियों ने बताया कि, "जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 के प्रावधानों के अनुसार अगर किसी उम्मीदवार को कुल वैध मतों के छठे हिस्से से कम वोट मिलते हैं, तो उसकी जमानत राशि जब्त कर ली जाती है." उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद पंडरीनाथ थाने ने सुरक्षा के चलते AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रस्तावित जनसभाएं तीन दिनों में दो बार रद्द कर दी गईं थी, बाद में हिंदू जागरण मंच ने इंदौर में ओवैसी की प्रस्तावित जनसभाओं का विरोध करते हुए घोषणा की थी कि वे उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे. ओवैसी ने बाद में एक वीडियो जारी कर अपने पार्टी समर्थकों से अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण सार्वजनिक बैठकों में भाग लेने में असमर्थता के लिए माफी मांगी थी.