इंदौर।इंदौर से एक मामला सामने आया है, जहां एक गैरेज वाले की पुलिस ने खुलेआम पिटाई कर दी. पुलिस की गुंडागर्दी लगातार सामने आ रही है. इंदौर के एरोड्रम थाने के थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक गैरेज संचालक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल वीडियो के आधार पर अब वरिष्ठ अधिकारी किस तरह की करवाई करते हैं ये देखना होगा. (MP Police Hooliganism)
पुलिस की गुंडागर्दी: ये मामला स्कीम नंबर 155 का है, यहां एक युवक रात 9 बजे गैरेज खोल चार युवकों के साथ बैठकर बात कर रहा था. इसी दौरान एरोड्रम थाना प्रभारी संजय शुक्ला वहां पर अपने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. सीसीटीवी वीडियो में नजर आ रहा है एक पुलिस पहले सभी युवकों को वहां से भगाता है और फिर गैरेज के मालिक को पुलिसगाड़ी के पास ले जाता है. गैरेज के संचालक को थाना प्रभारी गाड़ी के पास बुलाता है और कुछ बोलते हैं. इसके बाद थाना प्रभारी गाड़ी से उतरते हैं और गैरेज संचालक पर थप्पड़ बरसाने लगते हैं. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.