इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर की बूढ़ी बरलाई पंचायत (MP Panchayat Election) अब जिले की ऐसी इकलौती पंचायत होगी, जहां का हर घर सोलर एनर्जी से रोशन होगा. दरअसल, यह संकल्प लिया है यहां से पहली बार चुनाव जीती युवा सरपंच प्रिया ने. वह अब पूरे पंचायत क्षेत्र को सोलर एनर्जी से संपन्न करना चाहती हैं. चुनाव जीतने के बाद सरपंच द्वारा लिए गए फैसले से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जनता भी खुश हैं.
युवा सरपंच की विकास आधारित सोच से ग्रामीण प्रभावित:बी फार्मा की डिग्री प्राप्त प्रिया बूढ़ी बरलाई पंचायत की सरपंच बन गई हैं. पहली बार इस पंचायत क्षेत्र में अनुसूचित जाति महिला का आरक्षण निर्धारित होने के कारण उन्हें गांव में सबसे योग्य उम्मीदवार माना गया. इसके बाद वे अपने ससुराल पक्ष के लोगों के सहयोग से चुनाव में उतरी थीं. लेकिन मतदान के बाद जब परिणाम आए तो पता चला गांव के करीब 42 मतदाताओं में से अधिकांश ने प्रिया के युवा इरादों और विकास आधारित सोच पर अपनी मोहर लगाते हुए युवा सरपंच के तौर पर उन्हें चुना. लिहाजा अब क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं भी खासी खुश नजर आ रही हैं. वही, पंचायत क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी प्रिया के फैसलों का अभी से समर्थन करने लगे हैं.
चुनाव जीतते ही युवा सरपंच ने लिया फैसला:देवास-इंदौर रोड पर स्थित बूढ़ी बरलाई पंचायत, इंदौर शहर का गेटवे मानी जाती है. यही वजह है कि देश भर से यहां सड़क मार्ग से आने वाले लोगों को पूरा इलाका दूधिया रोशनी से रोशन दिखे इसके लिए सरपंच प्रिया ने चुनाव जीते ही फैसला लिया है. अब जल्द ही पूरे पंचायत क्षेत्र में सोलर इंस्टॉलेशन पर काम किया जाएगा.