इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर इंदौर देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहा है. इंदौर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. आईआईटी इंदौर को लंदन की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 (Quacquarelli Symonds world university ranking) में 396वां स्थान हासिल हुआ है. यह पहली बार है जब आईआईटी इंदौर ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है. बता दें कि इंदौर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है.
देशभर के आईआईटी में मिला नौवां स्थान: आईआईटी इंदौर (IIT Indore) का नए आईआईटी के क्षेत्र में पहला स्थान है, जबकि सभी आईआईटी में नौवें स्थान पर रहा है. रैकिंग के दौरान एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका सहित दुनिया भर के करीब 1,500 संस्थानों को शामिल किया गया था, जिसमें आईआईटी इंदौर ने यह मुकाम हासिल किया. (Indore continues to shine)
Indore Shining : कायम है इंदौर का जलवा, अब स्मार्ट सिटी के मामले में मिली देश में पहली रैंक
विभिन्न मानकों के अध्ययन के बाद रैंकिंग जारी:रैंकिंग प्रदान किए जाने के लिए विभिन्न मानकों का अध्ययन किया जाता है. जिनमें सबसे व्यापक और संतुलित तुलना प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालयों को शिक्षाविदों, अनुसंधान, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण और रोजगार परिणामों सहित आठ प्रमुख रैंकिंग संकेतों को शामिल किया जाता है. फिर इसके आधार पर यह रैंकिंग जारी की गई है. इस उपलब्धि के बाद आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी ने आईआईटी ग्रुप को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान अपने अनुसंधान और गतिविधियों को मेहनत के साथ आगे बढ़ाए, जिससे संस्थान का विकास हो व भविष्य में और वैश्विक पहचान मिले. (QS World University Rankings 2023) (Big Achievement for Indore) (IIT Indore ranked 396th in QS World University Rankings 2023)