इंदौर। शहर की महापौर मालिनी गौड़ ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. मालिनी गौड़ ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दबाव में हैं. जिसके चलते नगर निगम के कई कामों को जानबूझकर लेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं कर रही है.
प्रदेश सरकार पर सहयोग ना देने का आरोप
दरअसल देश के सबसे साफ शहर इंदौर में कुछ काम रूक गया है, जिसका खमियाजा शहर की आम जनता को भुगतना पड़ा रहा है. जिसके चलते बीजेपी महापौर मालिनी गौड़ ने कमलनाथ सरकार पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना में केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के साथ कुछ राशि राज्य सरकार को भी देना होता है. लेकिन कमलनाथ सरकार से राशि न मिलने के चलते शहर के कई विकास कार्य रूक गए हैं.