मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

यकीन नहीं होता ऐसी निकलेगी स्वीटी: करोड़ों के Bank Fraud Case में है फरार, share market में लगा दिए थे बैंक के पैसे - examples of bank frauds in india

इंदौर के खजराना शाखा (Khajrana Branch) में पदस्थ SBI की ब्रांच मैनेजर स्वीटी, बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी करने के बाद से ही फरार है. सीबीआई की जांच में उसके कई राज सामने आए हैं. वहीं परिजनों ने कहा कि स्वीटी का पता चलते ही सबसे पहले वो पुलिस को इसकी जानकारी देंगे.

indore-sbi-bank-manager-fraud
स्वीटी का सैतानी दिमाग

By

Published : Jun 27, 2021, 12:45 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 7:59 AM IST

इंदौर।फर्जी बैंक खाता खोल करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली स्वीटी की तलाश CBI कर रही है, सीबीआई ने इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित SBI की ब्रांच पर छापामार कार्रवाई की थी, पूरे मामले में सीबीआई की टीम ने बैंक मैनेजर स्वीटी के परिजनों से पूछताछ भी की, पूछताछ के दौरान परिजनों ने स्वीटी के कई राज भी खोले.

SBI की ब्रांच मैनेजर स्वीटी

बैंक में करोड़ों का फ्रॉड करने के बाद से ही स्वीटी फरार

CBI ने खजराना ब्रांच की स्वीटी सुनेरिया सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. उसके बारे में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि स्वीटी इंदौर के बड़े गणपति क्षेत्र में अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ रहती थी. वह पढ़ाई में काफी अच्छी थी, ऐसे में उसका सिलेक्शन भारतीय स्टेट बैंक में हो गया, इसके बाद उसकी पहली पोस्टिंग इंदौर के पलासिया स्थित ब्रांच में हुई. इसके बाद लगातार वह इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी करती रही, जब उसका ट्रांसफर इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में स्थित खजराना शाखा की ब्रांच में हुआ, तब उसने पूरे फ्रॉड को अंजाम दिया और फरार हो गई.

आशीष सलूजा और स्वीटी

स्वीटी ने की थी लव मौरिज, बैंक में फर्जीवाड़ा कर शेयर बाजार में लगाए पैसे

स्वीटी के पिता मध्यमवर्गीय परिवार से थे और उनका बड़ा गणपति क्षेत्र में बड़े फूलों का कारोबार था. ये भी जानकारी मिली है कि स्वीटी सुनेरिया की एक छोटी बहन भी थी. स्वीटी परिवार में सबसे बड़ी लड़की थी, इसलिए वह अपने पिता सहित अन्य परिजनों की भी काफी लाडली थी. इसके बाद वह पढ़ लिख कर काफी होनार हो गई और उसने बैंक की नौकरी भी शुरू कर दी. इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात आशीष सलूजा से हुई, आशीष दिल्ली का रहने वाला था, लेकिन उसके माता-पिता नहीं थे. ऐसे में वह इंदौर में आकर स्वीटी के साथ ही रहने लगा और यहीं पर उसने एक शेयर बाजार का काम शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों पति-पत्नी ने मिलकर करोड़ों रुपए शेयर बाजार में अलग-अलग तरह से इन्वेस्ट कर दिए, इसके बाद दोनों फरार हो गए.

बहन और मां ने कहा- लोकेशन मिली तो पुलिस को देंगे सबसे पहले सूचना

स्वीटी ने अपने पति आशीष सलूजा के साथ जिस तरह से बैंक के साथ फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया और फिर अचानक से गायब हो गई. उसके बाद से परिजन भी उनके संपर्क में नहीं हैं. वहीं स्वीटी की बहन निशा का कहना है कि अभी तक स्वीटी और उनके पति की कोई जानकारी नहीं है. जब भी जानकारी मिलेगी, तो निश्चित तौर पर पुलिस को जानकारी दी जाएगी. इसी के साथ स्वीटी की मां ने भी यही जानकारी दी कि जब से वह फ्रॉड करके फरार हुई है. उनके बाद से उनकी किसी तरह की लोकेशन अभी तक उनकी जानकारी में नहीं आई है, न ही उन्होंने कभी हाल-चाल जानने के लिए फोन किया.

आसपास के लोगों को नहीं हो रहा विश्वास

बैंक में फ्रॉड कर फरार होने की खबर जैसे ही उनके परिजनों और पड़ोसियों को मिली, उन्हें यकीन नहीं हुआ कि स्वीटी ऐसा कुछ कर सकती है, फिलहाल वारदात सामने आने के बाद आसपास के पड़ोसियों ने भी घटना को लेकर कई तरह की संभावना व्यक्त की है, घटना को लेकर अभी भी वह स्वीटी और उसके पति पर किसी तरह का कोई विश्वास नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वह अक्सर कॉलोनी में भी जब रहते थे, तो सभी से अच्छे से बात करते थे और उनका व्यवहार भी सभी के प्रति सामान्य था. जिसके कारण जब घटना सामने आई, तो अचानक से पड़ोसियों और परिजन घटना पर विश्वास नहीं कर पाए.

ऐसे रची गई लूट की 'स्वीटी साजिश', 11.84 करोड़ का चूना लगाकर मास्टर माइंड के नेपाल भागने की खबर

11.84 करोड़ के धोखाधड़ी के बाद CBI ने कई जगहों पर मारे छापे

बता दें कि सीबीआई ने इस पूरे मामले में बैंक मैनेजर सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पिछले दिनों स्वीटी सहित अन्य लोगों के 4 ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई भी की गई थी. वहीं पूरा मामला 11.84 करोड़ रुपए के आसपास का है, इस मामले में CBI लगातार छापे मार रही है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details