इंदौर।फर्जी बैंक खाता खोल करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली स्वीटी की तलाश CBI कर रही है, सीबीआई ने इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित SBI की ब्रांच पर छापामार कार्रवाई की थी, पूरे मामले में सीबीआई की टीम ने बैंक मैनेजर स्वीटी के परिजनों से पूछताछ भी की, पूछताछ के दौरान परिजनों ने स्वीटी के कई राज भी खोले.
बैंक में करोड़ों का फ्रॉड करने के बाद से ही स्वीटी फरार
CBI ने खजराना ब्रांच की स्वीटी सुनेरिया सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. उसके बारे में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि स्वीटी इंदौर के बड़े गणपति क्षेत्र में अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ रहती थी. वह पढ़ाई में काफी अच्छी थी, ऐसे में उसका सिलेक्शन भारतीय स्टेट बैंक में हो गया, इसके बाद उसकी पहली पोस्टिंग इंदौर के पलासिया स्थित ब्रांच में हुई. इसके बाद लगातार वह इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी करती रही, जब उसका ट्रांसफर इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में स्थित खजराना शाखा की ब्रांच में हुआ, तब उसने पूरे फ्रॉड को अंजाम दिया और फरार हो गई.
स्वीटी ने की थी लव मौरिज, बैंक में फर्जीवाड़ा कर शेयर बाजार में लगाए पैसे
स्वीटी के पिता मध्यमवर्गीय परिवार से थे और उनका बड़ा गणपति क्षेत्र में बड़े फूलों का कारोबार था. ये भी जानकारी मिली है कि स्वीटी सुनेरिया की एक छोटी बहन भी थी. स्वीटी परिवार में सबसे बड़ी लड़की थी, इसलिए वह अपने पिता सहित अन्य परिजनों की भी काफी लाडली थी. इसके बाद वह पढ़ लिख कर काफी होनार हो गई और उसने बैंक की नौकरी भी शुरू कर दी. इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात आशीष सलूजा से हुई, आशीष दिल्ली का रहने वाला था, लेकिन उसके माता-पिता नहीं थे. ऐसे में वह इंदौर में आकर स्वीटी के साथ ही रहने लगा और यहीं पर उसने एक शेयर बाजार का काम शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों पति-पत्नी ने मिलकर करोड़ों रुपए शेयर बाजार में अलग-अलग तरह से इन्वेस्ट कर दिए, इसके बाद दोनों फरार हो गए.
बहन और मां ने कहा- लोकेशन मिली तो पुलिस को देंगे सबसे पहले सूचना