मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सेटलमेंट के लिये उद्योगपति को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, खुद को बताता था मुंबई का डॉन

इंदौर पुलिस ने मुंबई जाकर एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो इंदौर के उद्योगपति को सेटलमेंट करने के लिये फोन पर धमकी देता था, आरोपी खुद को मुंबई का डॉन बताता था.

By

Published : Jul 12, 2019, 5:56 AM IST

गिरफ्तार युवक सूरज दुबे

इंदौर। सेटलमेंट करने के नाम पर इंदौर के उद्योगपति को मुंबई से धमका रहे बदमाश को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. उद्योगपति को धमकाने के लिए बदमाश मुंबई के नामचीन गैंगस्टर के नाम का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.


मुंबई के नामचीन बदमाश प्रथमेश परब के नाम पर मुंबई के ही कल्याण का रहने वाला बदमाश सूरज दुबे इंदौर के बड़े व्यापारी रमेश बाहेती को सेटलमेंट करने के लिए धमका रहा था. कनाडिया थाना क्षेत्र के काउंटी टाउनशिप के रहने वाले उद्योगपति रमेश बाहेती ने पुलिस को शिकायत की थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें और विदेश में रहने वाली उनकी बेटियों को मैसेज कर धमका रहा है.
मामले की शिकायत के बाद जांच करते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई पहुंची और वहां से सूरज दुबे को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सूरज ने कबूल किया कि उसे एसटीएल कंपनी के चिराग जोशी ने रमेश बाहेती का नंबर दिया था. दोनों के बीच करोड़ों रुपए के लेन-देन का मामला चल रहा था, जिसके सेटलमेंट का काम उसे मिला था और इस काम के एवज में उसे 50 लाख मिलने वाले थे.

सेटलमेंट के लिये उद्योगपति को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार
चिराग जोशी ने ही उसे रमेश बाहेती और उसकी विदेश में रहने वाली बेटियों के नंबर दिए थे इन नंबर्स पर वह दो अलग-अलग मोबाइल से कॉल और मैसेज कर रहा था. लोगों को धमकाने और सेटलमेंट के लिए वह मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर प्रथमेश परब का नाम लेता था. उसके नाम से ही कई लोग उसे फिरौती की रकम पहुंचा देते थे. उसके नाम पर आरोपी कई बड़े मैटर का सेटलमेंट भी करवा चुका है. उसने कबूल किया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड पर रुपये खर्च करने के लिए इस तरह के काम करता था. आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस चिराग जोशी को भी आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details