मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, इंदौर में आग लगाने की दी धमकी

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने आज उस वक्त आपा खो दिया, जब इंदौर के संभायुक्त उन्हें अपने दफ्तर में नहीं मिले. नाराज विजयवर्गीय अधिकारियों पर इतने विफर गए कि उन्होंने इंदौर शहर में आग लगाने की धमकी दे डाली.

kailash vijayvargiya
कैलाश विजवयर्गीय

By

Published : Jan 3, 2020, 9:04 PM IST

इंदौर। बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने इंदौर के प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि है कि अगर इंदौर में संघ के पदाधिकारी न होते, तो वो आज शहर में आग लगा देते. कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के संभागायुक्त से मिलना चाहते थे. लेकिन जब वे नहीं मिले थे तो विजयवर्गीय धरने पर बैठ गए और अधिकारी को धमकी दे डाली.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर में आग लगा दूंगा

कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के प्रशानिक अधिकारियों को अपने निवास पर बुलाया था. लेकिन जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचे तो वे खुद अधिकारियों से मिलने पहुंचे. लेकिन यहां भी विजयवर्गीय को अधिकारी नहीं मिले. जिस पर वे भड़क गए, उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है. लेकिन यह सब यहा नहीं चलेगा. अगर संघ के पदाधिकारी शहर में न होते तो आज यहां आग लगा देता.

कैलाश विजयवर्गीय का अधिकारी को धमकाते हुए यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद कांग्रेस भी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. कैलाश विजयर्गीय के साथ इंदौर के सभी बीजेपी विधायक और सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details