इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर कमलनाथ सरकार के इशारों पर काम करने आरोप लगाते हुए कहा कि, जिन्होंने अपमान किया है उसका हिसाब जरुर करेंगे. विजयवर्गीय ने कहा उन्हें सबकों जमीन दिखानी आती है.
कैलाश विजयवर्गीय की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- महंगा पड़ेगा अपमान - कैलाश विजयवर्गीय की अधिकारियों को चेतावनी
इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उस वक्त गुस्सा हो गए, जब में संभागायुक्त के दफ्तर में उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला. इस मौके पर उन्होंने खुद के अपनाम का हिसाब लेने की बात कही.
कैलाश विजयवर्गीय ने आज संभाग आयुक्त जिला कलेक्टर और निगम कमिश्नर को चर्चा करने के लिया रेसिडेंसी बुलाया था. लेकिन विजयवर्गीय के बुलाने पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. जिससे नाराज होकर उन्होंने खुद ही संभागायुक्त निवास तक पैदल मार्च किया. लेकिन संभागायुक्त यहां भी नहीं मिले. जिसके बाद विजवयर्गीय ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी और बीजेपी विधायकों के साथ मौके पर धरना प्रदर्शन किया.
कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दी चेतावनी
कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, अधिकारी जनता की समस्या भी सुनना नहीं सुनेंगे तो ऐसी मनमानी उन्हें महंगी पड़ेगी. इस दौरान बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि, जिला प्रशासन के अधिकारी भू- माफिया के खिलाफ जारी कार्यवाही को भी राजनीतिक रंग दे चुके हैं. जबकि बीजेपी ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है, लेकिन अब इसके तहत बीजेपी से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.