इंदौर। पीएफआई पर शिकंजा कसने के साथ ही उसके साथ जुड़े तमाम राज एक एक करके फाश होते जा रहे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल की शुरुआत में मध्य प्रदेश के खरगोन में जुलूस निकाला गया था. इतना ही नहीं दंगा प्रभावित लोगों की मदद के नाम पर लगभग 55 लाख रुपये एकत्र किए गए थे. केंद्र सरकार ने बुधवार को पीएफआई और उसके कई सहयोगियों पर एतिहातन पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. (indore pfi raised 55 lakhs for riot victims)
पीएफआई ने खरगोन में एक समुदाय को भड़काया थाः सख्त आतंकवाद विरोधी कानून, उन पर ISIS जैसे वैश्विक आतंकी समूहों के साथ "लिंक" होने का आरोप लगाते हुए सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी जांच में पाया गया कि PFI, जो खरगोन में हिंसा के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई में बदल गया, ने एक विशेष समुदाय को भड़काने की कोशिश की और लगभग 55 लाख रुपये एकत्र किए. पुलिस उपायुक्त (खुफिया शाखा) रजत सकलेचा ने बताया कि दंगा प्रभावित लोगों की मदद के नाम पर उनसे लाखों रुपये का चंदा दिया गया. रामनवमी समारोह, जिसमें पथराव किया गया, वाहनों को आग लगा दी गई और कुछ घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसके कारण पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. (indore what was plan of PFI mp)