इंदौर।Paytm वॉलेट कंपनियों का नकली अधिकारी बनकर लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने वाला गैंग इदौर में सक्रिय है. पेटीएम का फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को अब क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा इंदौर जिले के मानपुर हातोद, शिप्रा सहित धार, पीथमपुर, झाबुआ, राजगढ़ जगहों पर Paytm अधिकारी बनकर कई धोखाधड़ी की वारदात करना स्वीकार किया है. (indore paytm fraud) (indore fake paytm officer) (Indore thug gang) (Indore fraud Paytm officer).
दो आरोपी गिरफ्तार: इंदौर क्राइम ब्रांच को सायबर हेल्पलाइन पर 3 फरियादियों ने शिकायत की थी. लोगों को नकली पेटीएम अधिकारी बनकर इंदौर में 3 जगह पर लोगों के साथ पहले 90 हजार की ठगी की. इसके बाद 60 हजार कि ठगी की गई. तीसरी घटना में 30 हजार रुपए की ठगी की गई. क्राइम ब्रांच ने जांच करने के बाद 2 आरोपी शिवम शर्मा और संतोष को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों आरोपीयों ने ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.(indore paytm fraud) (indore fake paytm officer) (Indore thug gang) (Indore fraud Paytm officer).