मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

DAVV जल्द जारी करेगा ओपन बुक परीक्षाओं के रिजल्ट, 10 सितंबर तक परिणाम जारी करने का लक्ष्य - ईटीवी भारत

देवी आहिल्या विश्वविद्यालय में ओपन बुक परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं. जिसको लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. हालांकि मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशेष तिवारी का कहना है कि 10 सितंबर तक सभी रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.

davv
davv

By

Published : Aug 30, 2021, 9:54 PM IST

इंदौर।कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन का असर आम जनजीवन के साथ-साथ शिक्षा पर काफी हद तक देखने को मिला. अप्रैल और मई माह में आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाओं को लॉकडाउन के चलते निरस्त किया गया था. वहीं जून और जुलाई में राज्य शासन के निर्देशों के आधार पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा पीजी और यूजी की विभिन्न परीक्षा ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराई गई.

राज्य शासन द्वारा शिक्षा सत्र को पटरी पर लाने के लिए यूजी और पीजी की विभिन्न परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराई गई थी. राज्य शासन ने ओपन बुक परीक्षाओं को लेकर एक गाइडलाइन जारी की थी. जिसके तहत जून माह में आयोजित कराई गई परीक्षा के रिजल्ट 31 जुलाई तक, और जुलाई माह में आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम 31 अगस्त जारी करने के निर्देश दिए गए थे.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशेष तिवारी के अनुसार, उच्च शिक्षा विभाग और राज्य शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा का आयोजन कराया गया था. वहीं समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए भी कार्यवाही की गई थी. जून माह में आयोजित की गई सभी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. वहीं जुलाई माह की परीक्षा के परीक्षा परिणाम 31 अगस्त तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया था. मुख्य तौर पर फाइनल ईयर की परीक्षा के परिणाम पहले जारी करने का लक्ष्य रखा गया था. जिसे जारी कर दिया गया है ताकि छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

1 सितंबर से खुलेंगे 6 क्लास के स्कूल, पेरेंट्स बच्चों को भेजने को तैयार नहीं, पालक संघ ने किया फैसले का विरोध

परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार, वर्तमान में कुछ परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. शेष परीक्षा परिणाम को जारी करने के लिए प्रक्रिया जारी है. हालांकि 31 अगस्त तक कुछ परिणाम जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन शेष परीक्षा परिणाम जारी करने में लगभग 10 दिनों का समय लगेगा. मुख्य तौर पर विश्वविद्यालय में बीते दिनों की गई कर्मचारियों की हड़ताल का असर परीक्षा परिणाम तैयार करने में देखने को मिल रहा है. हड़ताल के कारण परीक्षा परिणाम तैयार करने में देरी हुई है. हालांकि 10 सितंबर तक सभी परीक्षा परिणाम जारी करने का लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details