इंदौर। एक व्यक्ति आमतौर पर साइकिल 1 दिन में कितनी चलाएगा.. 20 किलोमीटर, 30 किलोमीटर या फिर 50 किलोमीटर, लेकिन इंदौर के रहने वाले नीरज याग्निक ने तकरीबन 450 किलोमीटर का सफर साइकल से एक ही दिन में तय कर के एक मिसाल कायम की है. वहीं नीरज याग्निक की उम्र 50 साल से अधिक है और इस उम्र में उन्हें विभिन्न बीमारियां भी हो चुकी है, उनका एक ऑपरेशन भी हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी वह लगातार साइकिलिंग करते हुए भारत देश के कई शहरों की यात्रा कर चुके हैं. (marathon cyclist Neeraj Yagnik)
महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर अनूठा प्रयास:आजकल के युवा फिट रहने के लिए अलग-अलग तरह के जतन करते हैं, लेकिन इंदौर के रहने वाले उघोगपति नीरज याग्निक के उम्र 53 वर्ष की आयु में फिट रहने के लिए साइकिलिंग करते हैं. नीरज को साइकिलिंग का एक ऐसा जुनून है कि वह इसके माध्यम से एक ही दिन में 450 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर जाते हैं, इसी क्रम में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर उन्होंने इस अनूठे प्रयास को अंजाम दिया.
भीषण गर्मी के बीच तय किया सफर:राजस्थान में हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की समाधि स्थल बना हुआ है, वहां से महाराणा प्रताप की जन्मस्थली तक तकरीबन साढ़े 450 किलोमीटर की दूरी है नीरज ने साइकिल के माध्यम से तय की है और वह भी 24 घंटे में. नीरज अपना अनुभव साझा करते हुए बताते हैं कि "राजस्थान में हल्दीघाटी में जिस की जगह पर चेतक का समाधि स्थल बना हुआ है, वहां से जब मैं मिट्टी लेकर निकला तो रास्ते में बांसवाड़ा भी आया और बांसवाड़ा में पिछले दिनों भीषण गर्मी थी और टेंपरेचर 49 डिग्री सेंटीग्रेड था जो कि विश्व में दूसरे नंबर का सबसे गर्म शहर था. उस शहर मुझे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन मैं अपने काम पर डटा रहा और जिस काम से निकला था."