इंदौर।शादी के नाम पर धोखाधड़ी की एक अनोखी घटना सामने आई है. इंदौर के सांवेर में 4 लुटेरी दुल्हनों ने दलालों के साथ मिलकर एक ही परिवार के युवकों को निशाना बनाया और उनसे ठगी कर फरार हो गईं. चारों ने शादी के लिए पहले तो पर लड़की के डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लिए. (Fraud in Name of Marriage). मंदिर में इनकी शादी होना तय हो गया फिर जब शादी की बारात मंदिर की तरफ जा रही थी, तो दुल्हनें भी बारात के पीछे चल रहीं थीं, लेकिन एक-एक कर वहां से फरार हो गईं.(indore looteri dulhan)
दुल्हनों ने रची साजिश : पीड़ित व्यक्ति कापूरा परिवार और रिश्तेदार शादी की खुशियां मना रहा था. इसी दौरान चारों दुल्हनों ने ऐसी साजिश रची की परिवार वालों पर भारी पड़ गई. सांवेर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचोला में रहने वाले जगदीश सुनेर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि,उसके दो बेटे है, जिनकी शादी नहीं हुई है. वह खुद दिव्यांग है और उसके पास लाखों रुपये की एफडी है. इस बात कि जानकारी गांव में ही रहने वाले गणेश उसकी मां सुंदर बाई और रिश्तेदार महेश को थी. यही अपने रिश्तेदार को लेकर पीड़ित जगदीश के पास पहुंचे. यहां आरोपियों ने उसे बेटों के विवाह के लिए लड़कियां ढूंढने का झांसा दिया.