इंदौर। विजय नगर इलाके में स्वर्णबाग कॉलोनी की एक बिल्डिंग में शनिवार तड़के आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. शुरुआती जांच में पता चला कि आग दो मंजिला इमारत में लगभग 3 बजे रात में लगी थी. आग की सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक इस आग में 7 लोगों की मौत हो चुकी थी. आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. (Indore Fire Indident causes 7 lives) जिस समय बिल्डिंग में आग लगी उस समय सब सोए हुए थे. पहले आग बिल्डिंग की पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया.
आग का भयानक मंजर:घटना के समय बिल्डिंग में कुछ लोग मौजूद थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मंजर काफी भयानक था. सब जान बचाने की कोशिश कर रहे थे. घटना के समय वह छत पर सो रहा था. इस दौरान आगजनी की जानकारी लगी. आसपास के रहवासियों को जगा कर पूरे मामले की सूचना दमकल तक पहुंचाई. लेकिन तब तक 7 लोग आग की चपेट में आ चुके थे और काल के गाल में समा चुके थे. आग में 5 लोग झुलस भी गए हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग किरायेदार थे. (Indore Fire Incident)
प्रत्यक्षदर्शी का बयान:प्रत्यक्षदर्शी विनीत कुमार ने बताया कि,"बिल्डिंग के नीचे आग की लपटें जिस तरह से बढ़ रही थीं उसकी गर्माहट छत तक पहुंची. नींद खुली और अपने दोस्तों को जगाया. आसपास देखा तो सन्नाटा पसरा था. आग की लपटें देखकर चौक गया. अपने आप को संभालने की कोशिश की. जिस बिस्तर पर सो रहा था उसे अपने ऊपर डाल कर धुए से बचने का प्रयास करने लगा. जब बचना मुश्किल तो आसपास के लोगों को बुलाने के लिए आवाज लगाना शुरू कर दिया. जो लोग के बिल्डिंग में रहते थे उन्होंने आवाज सुनकर तुरंत बचाने की कोशिश की.