मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Weapon Worship on Road: इंदौर में बीच चौराहे पर शस्त्र पूजन , BJP नेता ने कहा-'2 हजार घरों में पहुंचाएंगे लाइसेंसी हथियार' - weapon worship on road

दशहरे के उपलक्ष्य पर हर साल की तरह इस साल भी शस्त्र पूजन किया गया. इस बार इंदौर के बड़े गणपति चौराहे पर बीजेपी नेता एवं संघ कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग हथियार लेकर पहुंचे और शस्त्रों की पूजा की. इस दौरान बीजेपी नेता ने लाइसेंसी शस्त्र बांटने की बात कही. (indore dussehra weapon worship) (dussehra weapon worship) (mp bjp leader) (mp news)

indore dussehra weapon worship
इंदौर दशहरा शस्त्र पूजन

By

Published : Oct 5, 2022, 10:09 PM IST

इंदौर। दशहरे के दिन इंदौर के विभिन्न जगहों पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. शहर के बड़े गणपति चौराहे पर बीजेपी नेता मनोज मिश्रा एवं संघ कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के कई लोग बड़ी संख्या में शस्त्र लेकर पहुंचे. इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज मिश्रा ने शस्त्रों का पूजन किया. इस दौरान बीजेपी नेता ने लोगों के घरों में लाइसेंसी हथियार पहुंचाए जाने की बात कही. (indore dussehra weapon worship )

इंदौर में बीच चौराहे पर शस्त्र पूजन

2 हजार घरों में लाइसेंसी हथियार: मीडिया से चर्चा करते हुए मनोज मिश्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में 2 हजार रहवासियों के घरों में लाइसेंसी हथियार पहुंचाए जाएंगे. क्योंकि आजकल आमतौर पर किसी व्यक्ति के पास घर में शस्त्र नहीं होते हैं. जिसके कारण जब देश और समाज के सामने किसी तरह की कोई घटना घटित होती है तो वह कमजोर महसूस करता है. इसी को देखते हुए इस बार एक योजना बनाई गई है और उस योजना के मुताबिक पहले रहवासियों को लाइसेंस उपलब्ध करवाए जाएंगे और उसके बाद उन्हें शस्त्र उपलब्ध करवाए जाने में मदद की जाएगी. इंदौर में पहली बार शहर के विभिन्न चौराहों पर शस्त्र पूजन का आयोजन संघ कार्यकर्ता एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया. इसके पहले आम तौर पर धर्मशाला, मंदिर में ही शस्त्र पूजन का कार्यक्रम होता था. लेकिन इस बार चौराहों और अन्य जगहों पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. (weapon worship on road in mp) (mp bjp leader) (mp news)(dussehra weapon worship)

Vidisha: विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला गया पथ संचलन, विभिन्न रास्तो पर हुई पुष्प वर्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details