इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच को सूत्रों से चंदननगर थाना क्षेत्र के गीतानगर स्थित एक मकान में ब्रांडेड कंपनी के नकली पाउडर बनाने का काम चलने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच और चंदननगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके से दस लाख रुपए के नकली टेलकम पाउडर सहित तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया है.
कबाडे़ से डिब्बे खरीदकर नकली पाउडर भरकर बेच रहे थे युवक, अब पुलिस ने की छापेमारी, लाखों का माल जब्त
इंदौर क्राइम ब्रांच और चंदननगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके से (Indore crime branch raids on fake talcum powder factory) दस लाख रुपए के नकली टेलकम पाउडर सहित तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया है. साथ ही 10 लाख से अधिक का माल भी बरामद किया गया है.
ऐसे बेचते थे नकली पाउडर
क्राइम डीसीपी निमेश अग्रवाल ने बताया कि, आरोपी ब्रांडेड कंपनी के खाली छोटे-बडे डिब्बे सावेर रोड के स्थित कबाडे़ से 10 से 15 रुपये में खरीदकर उसमें नकली पाउडर भरकर 40 से 80 रुपये में बेचते थे. (Indore crime branch raids on fake talcum powder factory) साथ ही छापेमारी में पुलिस ने मौके से करीबन 8 से 10 लाख रुपये का माल बरामद किया है. तीन आरोपी ईस्माइल, हकीमुद्दीन व मुकेश को गिरफ्तार किया है.
लंबे समय से चल रहा धंधा
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पाउडर बनाने का काम काफी समय से कर रहे है. यह सारा माल इंदौर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेच दिया करते थे. फिलहाल, पुलिस मामले में बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.