इंदौर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी और केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के हिस्से से बजट में की गई कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने इंदौर में विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध की खास बात यह है कि कांग्रेसी मंच के जिस स्पीकरों से बीजेपी को कोस रही थी, उसकी बिजली पड़ोस के सिटी बस स्टॉप के मीटर से चोरी की जा रही थी.
इंदौर में कलेक्टर दफ्तर के सामने कांग्रेस के तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के हिस्से में मिलने वाले बजट में 2766 करोड़ रुपए की कटौती की है. जबकि केंद्र सरकार ने सेस और सरचार्ज बढ़ाकर बड़ी संख्या में राजस्व प्राप्त किया है. इसके बाद समुचित हिस्सेदारी से प्रदेश को वंचित रखा गया है.