इंदौर।सफाई के क्षेत्र में 5 बार लगातार परचम लहराने वाले इंदौर की स्वच्छता के चर्चे अब विदेशों में भी हो रहे हैं. यही वजह है कि 21 देशों के प्रतिनिधि इन दिनों इंदौर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इंदौर की स्वच्छता की यात्रा के साक्षी बनने और स्वच्छता का पाठ सीखने के लिए आज 6 देशों का 22 सदस्यीय दल इंदौर पहुंचा. यहां उन्होंने स्वच्छता के विभिन्न आयामों को देखा और समझा. इस दौरान दल के सदस्यों ने इंदौर में हुए स्वच्छता के कार्यों के लिये खड़े होकर करतल ध्वनि के साथ यहां के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छता कर्मियों और कलेक्टर मनीष सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया. (Indore Cleanliness Stung On Foreign Ground)
अलग तरह के कचरा होते हैं जमा:कलेक्टर मनीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में इस दल के सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया, और उन्होंने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छता अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने दल के सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए. इस मौके पर दल के सभी सदस्यों ने समवेत स्वर से इंदौर में हुए स्वच्छता कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इंदौर में स्वच्छता, पर्यावरण सुधार के संबंध में बेहतर कार्य हुए हैं. इन कार्यों को हमने आज धरातल पर देखा. यह कार्य देखकर हमें बेहद खुशी हो रही है. अब हम अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इन कार्यों को करवाने का प्रयास करेंगे. (Indore Cleanliness)