मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Bank Employee Died: संदिग्ध परिस्थितियों में बैक कर्मी की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इंदौर में एक बैंक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होगा उसके बाद मौत का खुलासा होगा. (Indore Bank Employee Died)

Indore Bank Employee Died
इंदौर बैंक के कर्मचारी की मौत

By

Published : Jun 5, 2022, 6:25 PM IST

इंदौर। एक 22 वर्षीय बैंक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि पूरे मामले में परिजनों के साथ ही मृतक के मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है.(Indore Bank Employee Died)

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के जनता क्वार्टर में रहने वाले संदीप सिंह को संदिग्ध अवस्था में इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारकर इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लाया गया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसकी देर रात तबीयत बिगड़ गई थी और उसके बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया. परिजनों ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है.

Indore Crime News: इंदौर से दो मामले धोखाधड़ी के सामने आए, कपड़ा कारोबारी से 6 लाख की लूट, प्लॉट कारोबारी ने मजदूर से जमीन लेकर नहीं दिए पैसे

पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत का खुलासा: पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक संदीप एक्सिस बैंक में काम करता था, और मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला था. पिछले कुछ सालों से मृतक इंदौर में ही रहकर काम करता था. देर रात जब इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. (Indore crime news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details